इस जिले में पहली बार कोटवारो का दिखेगा मार्च पास्ट,26 जनवरी की तैयारिया पूरी

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव-24 जनवरी को विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड के विशाल प्रागंण में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों का जिले के कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर, अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, पवन कुमार प्रेमी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा सहित जिले के सभी अधिकारी एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।इस कड़ी में कलेक्टर ने ध्वजारोहण, परेड की सलामी, हर्ष फायर और आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा परम्परागत एवं समसामयिक देशभक्ति पूर्ण नृत्य प्रस्तुतियाँ से लेकर ‘‘भारतीयम‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत कलाबाजियाँ, जिम्नास्टिक, मानव पिरामिड, मलखम्ब प्रदर्शन जैसी प्रस्तुतियाँ होंगी।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा जिले में प्रथम बार ग्रामीण क्षेत्रों के कोटवारो को भी मार्च पास्ट में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को होने वाले मुख्य आयोजन में चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल, आदेश्वर पब्लिक स्कूल, बालक उच्चतर माध्यमिक, डी.ए.व्ही स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त प्रयास से अपनी प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, टेंट साउण्ड सिस्टम एवं सुगम यातायात व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितो को दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close