इस जिले मे गुटका, तम्बाखू, गुडाखू, व तम्बाखू डले हुए पान के क्रय-विक्रय पर तत्काल लगी रोक,उल्लंघन पर कार्यवाई भी

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही दिनों में महामारी का रूप ले चुकी है। जशपुर जिले कोरोना-19 वायरस से 200 से अधिक व्यक्ति सवंमित हो चुके है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि, कोरोना वायरस के सपंर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। प्रायः यह देखने में आता है कि लोगों के द्वारा गुटका तम्बाखू, गुडाखू डाला हुआ पान का सेवन कर सार्वजनिक स्थल पर जगह-जगह में थूक दिया जाता है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है, ऐसी स्थिति महामारी अधिनियम 1897 के अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जशपुर जिले में गुटका, तम्बाखू, गुडाखू एवं तम्बाखू डाला हुआ पान के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगाया जाता है। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188भा0द.वि. के तहत् कार्यवाही की जावेगी। 

close