उत्सव के साथ हुआ पौधरोपण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

RLY_Schoolबिलासपुर– रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स दो दिवसीय हरियाली महोत्सव राज्य प्रशिक्षण केन्द्र खोडरी में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण मध्य रेलवे सह प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बुधवारी बाजार विद्यालय और वरिय मंडल कार्मिक अधिकारी आर.गणेश के मार्गदर्शन में किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                      हरियाली महोत्सव में राज्य सचिव एस.एन.मुखर्जी जिला आयुक्त याकूब शेख के सहयोग से बच्चों , शिक्षकों समेत कुल 85 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र खोडरी में विभिन्न प्रकार के पौधे अशोक, गुलमोहर, आॅवला और जामुन के करीब 120 पौधों का रोपण किया गया।

                      कार्यक्रम के दौरान स्काउट ने ध्वज समारोह औऱ शिविराग्नि उत्सव का भी आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त सुभाष मुखर्जी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त रमेश पटनायक, जिला संगठन आयुक्त दिलीप स्वाईं, प्रधानाध्यापक, के.दास, विशाल, मनीष साहू, संजीव राव, दुश्यंत शर्मा, विप्लव मजुमदार, कुमारी सपर्णा, कुमारी शालू सिंह, कब मास्टर मदन मोहन पटेल और कुमारी रसनी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। अंतिम दिन ध्वज-अवरोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

close