उद्योगपतियों पर रमन मेहरबान-.बघेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

11/5/2001 5:43 PMबिलासपुर—-बिलासपुर का नसबंदी कांड हो,चर्चित नान घोटाला या फिर केदार कश्यप की पत्नी की जगह पर किसी अन्य के द्वारा परीक्षा देने का का मामला।इन ज्वलंत मुद्दों पर तो प्रदेश में भरपूर सियासत को आपने देखा ही होगा लेकिन मजे की बात हाल फिलहाल में अब बारिश भी सियासी मुद्दा बन चुका है..एक तरफ जहां सत्ता नें बैठे जिम्मेदार लोग कम बारिश को नकार रहे हैं और खुद को किसानों के हितैषी बता रहे हैं तो वहीं विपक्ष राज्य सरकार को किसान विरोधी करार दे रहा है

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              ..बिलासपुर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कम वर्षा होने के कारण एक तरफ जहां खेती किसानी की स्थिति ठीक नहीं है तो वहीं राज्य सरकार किसानों को राहत देने के बजाय उद्योगपतियों को पानी मुहैया कराकर उनका वारा न्यारा कर रही है।

                            भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बांधों में पर्याप्त पानी है लेकिन सरकार अपने हठधर्मिता और उद्दोगपतियों को उपकृत करने के लिए कम बारिश के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं करवा रही है।आपको जानकारी दें कि दो दिन पहले ही विभागीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संभाग में पानी की बेहतर स्थिति और किसानों को जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद करने की बात कही थी।

close