एक्शन में योगी: UP में 20 IAS और 4 PCS अफसरों का ट्रांसफर

Shri Mi
2 Min Read

Election Commission Taken Strict Action On Up Cm Yogi Adityanath And Bsp Leader Mayawati,,Yogi Adityanath, Subodh Kumar Singh, Cow Slaughter Bulandshahr, Bulandshahr Violence, Bulandshahr,लखनऊ-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार तबादलों पर तबादले किए जा रही है. देर रात भी 20 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव बनाया है. इसके साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है.अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकर कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबाकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है. खाद्य आयुक्त को भी बदला गया है. पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर IAS तैनात किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात किया गया है.

इसके साथ ही उन्हें अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी UPSIDC कानपुर संजय प्रसाद को सीएम का सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली हो गए थे.

प्रमुख सचिव गन्ना चीनी एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का दोबारा चार्ज सौंपा गया है. गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है. लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकारण कानपुर से CEO के पद पर तैनात किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close