एक्सप्रेस में जुडेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर— दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर से निकलने वाली सभी एक्सप्रेस गाडि़यों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने गर्मी के दिनों में हो रही यात्रियों के भीड़ को देखकर यह निर्णय लिया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                            बिलासपुर रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने गाडियों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार हावडा-सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस में हावडा से  20 मई से और सीएसटीएम से 22 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

                      हावडा-साईंनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस में हावडा से 19 मई को और साईंनगर शिरडी से 21 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस में स्लीपर कोच शालीमार से 17 , 18 और 20 मई को वहीं इसी गाड़ी में एलटीटी से – 19, 20 और 22 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

close