एटीएम मे कोई भी हो सकता है ठगी का शिकार…….. कार्ड बदलकर ऐसे पार कर दिए साठ हजार रुपए

Chief Editor
3 Min Read
बिलासपुर । शहर में ऐसे लोग भी सक्रिय हैं, जो एटीएम के आसपास रहते हैं  और पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड का अदला-बदली कर लेते हैं। फिर उनके खाते से रुपया पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के जरहाभाठा इलाके में सामने आया है। जहां रुपया निकालने गए व्यक्ति को मदद करने के नाम  पर एक अनजान शख्स ने होशियारी से कार्ड बदल दिए और फिर उनके खाते से साठ हजार से अधिक रकम पार कर दी ।
शहर में एटीएम से पैसा निकालने गए एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से बड़ी रकम पार करने का मामला सामने आया है  । जिसमें शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।  सिविल लाइन थाना अंतर्गत ओम नगर जरहाभाटा में रहने वाले एच आर भाटपहरे ने  रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पिछले 3 अगस्त को करीब 12:00 बजे वह एसबीआई के एटीएम मंदिर चौक गए थे  ।  जहां पर उन्होंने अपना एटीएम अपना कार्ड एटीएम में डाला  । लेकिन पैसा नहीं निकला   । इसी दौरान एटीएम में पीछे खड़े एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उसकी मदद करनी शुरू कर दी  । उल्टा मंकी कैप लगाया हुआ व्यक्ति जबरदस्ती उसे अपना परिचित बताया और मदद करने लगा  ।  आखिर एटीएम से पैसा नहीं निकलने के बाद एचआर भाटपहरे   अपने घर वापस लौट आए ।  इसके बाद उन्होंने इंदु चौक में स्टेट बैंक के एटीएम जाकर फिर से पैसा निकालने की कोशिश की ।  लेकिन पैसा नहीं निकलने पर उन्होंने बैंक में जाकर इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदल गया है  । इस बीच 4 अगस्त को जब वे पासबुक प्रिंट कराने बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 54  रुपए बचे हैं और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से करीब 63 हजार रुपए  निकाल लिए हैं।  उन्हें आशंका है कि मंदिर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम से पैसा निकालते समय सहयोग करने वाले व्यक्ति ने एटीएम बदलकर यह धोखाधड़ी की है  ।  उनकी रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा  420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है ।
close