एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

ntpcबिलासपुर। सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन ने विद्युत उत्पादन में अपना अब तक का सबसे बढि़या प्रदर्शन करते हुए 31 मार्च के समाप्त हुआ वित्त वर्ष 2015-16 में 85.13 प्रतिशत पीएलएफ पर 22284.84 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। यह एनटीपीसी सीपत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। साल 2015-16 के लिए एनटीपीसी सीपत का विद्युत उत्पादन का निर्धरित एमओयू लक्ष था 22150.30 मिलियन यूनिट और पीएलएफ लक्ष था 84.62 प्रतिशत। अपने निर्धारित लक्ष को पछाडते हुए, गत वर्ष के मुकावले सीपत विद्युत गुह द्वारा सराहनीय 2.3 प्रतिशत ज्यादा विद्युत उत्पादन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में सीपत विद्युत गृह द्वारा 83.41 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 21773 मिलियन युनिट विद्युत उत्पादन किया गया था। एनटीपीसी के प्रदर्शन निर्धारण मैट्रिक्स के आधारपर फरवरी 2016 तक एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में सीपत ने तृतीय स्थान पर रहा। सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन का स्थापित क्षमता है 2980 मेगावाट। यह एनटीपीसी का प्रथम स्टेशन है जहाँ सुपर क्रिटिकल तकनीक से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। सीपत में सुपर क्रिटिकल तकनीक से 660 के 3 इकाईयां है एवं 500 के 2 इकाईयों से विद्युत उत्पादन कर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन एवं दीव तथा दाद्रा एवं नगर हवेली को विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close