एनटीपीसी ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

Shri Mi
2 Min Read

DSC_0307बिलासपुर।एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं चारदीवारी तथा ग्राम खांडा में साप्ताहिक बाजार शेड का उद्घाटन असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत द्वारा दिनांक 31 मई 2016 को किया गया। एनटीपीसी सीपत विद्युत उत्पादन के साथ ही आसपास के ग्रामों के चहुँमुखी विकास हेतु नैगम सामाजिक दायित्व के तहत निरंतर कार्यरत है। ग्रामवासीयों के कहना है, सामुदायिक भवन के लोकार्पण हाने से, सामाजिक कार्यों के आयोजन में बहुत सुविधा होगी।

                    साथ ही बाजार सेड निर्माण होने से व्यापारियों को धुप और बारिश से उनके सामानों को सुरक्षा मिल सकेगी। आधारभूत संरचना के विकास के तहत पहुँच मार्ग, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम एवं गैलरी, सांस्कृतिक मंच, पचरी घाट एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण, शाला भवन का निर्माण प्रतिवर्ष ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। 

                      इस अवसर श्रीमती गुलाब बाई कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया व राजकुमार पटेल, सरपंच, ग्राम पंचायत खांडा एवं एनटीपीसी के अधिकारीगण पी एस घोष, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), संतोष कुमार, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), डी के पटेल, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन, सीएसआर एवं एमजीआर के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय पंचगण व ग्रामीण उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close