एबीवीपी ने किया कुलपति का घेराव

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20160308-WA0010बिलासपुर—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने बिलासपुर विश्वविद्यालय का  घेराव किया। 5 सूत्रीय मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुचे छात्रो ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये। कुलपति से मिलकर शिकायत भी की। एबीवीपी की माने तो कालेज में पढ़ने वाले छात्रो के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। प्रवेश पत्र में गडबडी की शिकायत के साथ ही त्रिस्तरीय मूंल्याकन पद्धति पर में सुधार किए जाने की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केतन सिंह ने बताया कि कालेज के 20 हजार छात्र-छात्राओ को मिले प्रवेशपत्र में भारी गड़बडी की शिकायत है।  कालेज की त्रिस्तरीय मुल्याकन पद्धति को बदलने की जरूरत है। इसकी मांग एबीवीपी लम्बे समय से कर रहा है। कॉलेज में शिक्षको की भारी कमी है जिसके चलते छात्र-छात्राओ की पढाई पूरी नही हो रही है। महाविद्यालय मे मनमाना फीस वसूला जाता है। अव्यवस्थाओं में सुधार लाने की जरूरत है। इसी बात को लेकर एबीवीपी ने आज बिलासपुर विश्वविद्यालय का घेराव किया है। बिलासपुर कुलपति डॉ.गौरीदत्त शर्मा और कुल सचिव अरूण सिंह ने मामले में जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

close