एमआईसी का फैसलाः शहर की 40 कालोनियां अब निगम के हवाले…. कई अवैध कालोनियों का नियमितीकरण… रिव्हर व्यू पर फहराएगा 52 मीटर ऊँचा तिरंगा..

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर। मेयर इन काउंसिल की बैठक बुधवार को नगर निगम विकास भवन के दृष्टि सभाकक्ष में महापौर किशोर राय की अध्यक्षता हुई ।बैठक में नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न काॅलोनीवासियो के मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम बिलासपुर व्दारा अथक प्रयास से आज मेयर इन काउंसिल में 40 काॅलोनी को हैण्ड ओव्हर कर  नगर निगम में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गई  । जिससे वहां के नगारिको को नगर निगम व्दारा समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सकेंगा।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डो से भागीरथी नल जल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई । सीपत रोड से ऊर्जा पार्क होते हुए शनि मंदिर तक सड़क डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य, नगर निगम बिलासपुर स्वामित्व के बृहस्पति बाजार स्थित नवनिर्मित कामकाजी महिला छात्रावास के संचालन एवं रख रखाव की स्वीकृति प्रदान की गई । नगर पालिक निगम बिलासपुर के विभिन्न उद्यानों में आउट डोर जिम सामाग्री प्रदाय एवं स्थापना कार्य की स्वीकृति दी गई । वार्ड क्रं. 41 अंतर्गत व्यायाम शाला भवन एवं महिला समिति भवन के मरम्मत कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उड़िया स्कूल के शेड मरम्मत एवं पेंटिंग कार्य की स्वीकृति, ट्रांसपोर्ट नगर योजना क्षेत्र में पार्किंग क्षेत्र एवं सड़को का कांक्रीटीकरण कार्य की स्वीकृति, वार्ड क्र. 8 से 14 हेतु 597 लाख की लागत से नई कांक्रीट सडक, कांक्रीट नवीनकीरकण , नई नाली निर्माण एवं नाली मरम्मत कार्य की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 20 डीपूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति, राजकिशोर नगर फेस-1 क्षेत्र (गुप-डी) में सी.सी.सड़क मरम्मत एवं आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति, राजकिशोर नगर फेस-2 (ग्रुप-बी) में डामरीकरण सड़क का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति, राजकिशोर नगर फेस-1 क्षेत्र (ग्रुप-सी) में डामरी करण सड़क का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति, रिवर व्यू रोड मे 51 मीटर उॅंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापना कार्य की स्वीकृति दी गई ।

नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा अनाधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण के नियम 15 (क) के तहत ग्राम सरकण्डा खसरा नं. 393,396,397,398 कुल क्षेत्रफल 13025.64 वर्गमीटर का क नियमितिकरण की स्वीकृति, नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा अनाधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण के नियम 15 (क) के तहत वार्ड क्र. 54 ग्राम सरकण्डा खसरा नं. 264(का भाग), 265(का भाग), 267(का भाग), 268(का भाग), 269, 270,271, 272(का भाग), 273(का भाग), 331(का भाग), 332(का भाग), 340(का भाग), 341(का भाग), 342(का भाग) कुल क्षेत्रफल 17544.44 वर्गमीटर की स्वीकृति, नगर निगम बिलासपुर के रिक्त अभियंताओं को संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया । अनुकम्पा नियुक्ति में पद रिक्त न होने के कारण पद की उपलब्धता तक प्लेसमेन्ट में रखने की स्वीकृति प्रदान की गई । नगर निगम बिलासपुर के कार्यरत दो उप अभियंता को सहायक अभियंता में पदोन्नति किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई । निगम में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक से राजस्व उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई तथा निगम में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्वच्छता निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई ।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में निगम अध्यक्ष अशोक विधानी निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे अपर आयुक्त आर.बी. वर्मा अधीक्षण अभियंता जी.एस. ताम्रकार तथा मेयर इन काउंसिल के सदस्य उदय मजुमदार, बंशी साहू, प्रकाश यादव, उमेश चंद्र कुमार, राजकुमार पमनानी,अंजनी कश्यप, मधुबाला टंडन,उषा मिश्रा,उपायुक्त मिथलेश अवस्थी दिलीप तिवारी,जागृति साहू, कार्यपालन अभियंता पी.के. पंचायती, अरुण शर्मा, राजकुमार मिश्रा आर.के. चौबे  मनोरंजन सरकार निगम सचिव राजेन्द्र अवस्थी लेखा अधिकारी  अविनाश बापते संपदा अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव उपस्थित थें ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close