एरियर्स के लिए राज्यपाल से शिकायत करने वाले शिक्षक को BEO की नोटिस,फेडरेशन की मांग-शिक्षक को मिली राहत

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर-शासकीय हाईस्कूल बोरसी विकासखण्ड बम्हनीडीह जिला जांजगीर-चाम्पा में पदस्थ व्याख्याता LB कृष्ण कुमार कश्यप जिन्होंने निम्न पद से अनुमति लेकर उच्च पद में पदभार ग्रहण किया हैं जिनको नियमानुसार निम्न से उच्च पद का आर्थिक लाभ का प्रस्ताव बम्हनीडीह बीईओ को बनाकर जिला पंचायत के पास भेजना था पर बीईओ कार्यालय ने लेनदेन को लेकर शिक्षक कृष्ण कुमार कश्यप का प्रकरण जानबूझकर लटका दिया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसकी शिकायत शिक्षक द्वारा समय समय पर उच्च अधिकारियों को किया जाता रहा हैं फिर भी बीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने उनके एरिर्यस को रोके रखा जिससे परेशान होकर उक्त शिक्षक ने इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल को किया जिससे बौखलाए बीईओ बम्हनीडीह ने उसे अपनी तौहीन समझ राहत देने के बजाए उल्टे कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा हैं जिसका छग सहायक शिक्षक फेडरेशन निंदा करता है

तथा बम्हनीडीह बीईओ से मांग करता हैं कि व्याख्यात कृष्ण कुमार कश्यप को प्रताड़ित करने के बजाय उन्हें राहत देते हुए उनके एरिर्यस राशि का भुगतान करे तथा उनसे लेनदेन की बात करने वाले एबीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासत्मक कार्यवाही करें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,सचिव सुखनन्दन यादव कोषाध्यक्ष शिव सारथी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीडी भट्ट,उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, रंजीत बनर्जी,उपप्रांताध्यक्ष बलराम यादव,महामंत्री छोटेलाल साहू,प्रवक्ता बसन्त कौशिक, हुलेश चन्द्राकर ने कहा हैं कि अगर बीईओ ने फिर भी हमारी माँग को दरकिनार किया और कृष्ण कुमार कश्यप को राहत नही दिया तो फेडरेशन का पूरा संगठन श्री कश्यप के पक्ष में आचार सहिता के बाद जबदस्त आंदोलन छेड़ेगा जिसकी सारी जवाबदेही बीईओ बम्हनीडीह की होगी।

फेडरेशन के कोषाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि श्री कश्यप का प्रकरण संविलियन के पूर्व का हैं और उनके साथ वालो सभी का एरिर्यस राशि का भुगतान जर दिया गया है तो सिर्फ एक व्यक्ति का भुगतान रोके रखना लेनदेन को दर्शाता है जिसका साथ कुछ पुराने स्थानीय संगठन भी दे रहे है जो गलत बात है तथा संगठन के नियम के विरुद्ध है जिसकी फेडरेशन भर्सना करता है और आगाह करता है कि ऐसी प्रवित्ति पर लगाम लगना चाहिए ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close