एसईसीएलःगंगा सफाई अभियान में दस करोड़ का योगदान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

secl building New photoबिलासपुर—गंगा नदी की सफाई में एसईसीएल ने 10 करोड़ का योगदान दिया है। एसईसीएल प्रबंधन के अनुसार सामाजिक कार्यों में कोल इंडिया की अहम् भूमिका रही है। इसी क्रम में देश की पवित्र और राष्ट्रीय नदी की सफाई अभियान में योगदान देकर भाग्यशाली महसूस कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    भारत की पवित्र राष्ट्रीय नदी गंगा के सफाई अभियान में केन्द्रीय शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एसईसीएल ने योगदान दिया है । एसईसीएल ने गंगा सफाई अभियान में 10 करोड़ रूपए का योगदान सीएसआर से किया है।

            एसईसीएल प्रबंधन ने बताया कि 10 करोड़ रूपए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के खाते में दिया गया है । राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र और खर्चों का विवरण अंकेक्षक से प्रमाणित एसईसीएल सीएसआर विभाग को एनएमडीसी देगा। एसईसीएल के सहयोग को उपयुक्त स्थल पर कोलइण्डिया के लोगो समेत सम्पूर्ण विवरण अंकित किए जायेंगे ।

close