एसईसीएल ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

PR PHOTO Swachata 1 16-11-16बिलासपुर– एसीईसीएल में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विविध के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पखवाड़ा कार्यक्रम का आगाज 1 नवंबर को स्वच्छता शपथ के साथ हुई।  इस मौके पर निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा ने निदेशक कार्मिक डा. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना पी.के. सिन्हा समेत उपस्थित विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ  दिलाई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 2 नवंबर को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । पुलिस ग्राऊण्ड से प्रारंभ होकर रैली राजेन्द्र नगर चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, सुभाष चौक से नूतन चौक होते हुए इंदिरा विहार खेल मैदान पहुंचक समाप्त हई। उत्साहित महिला और पुरूष कर्मचारियों ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया।

                  स्वच्छता रैली में निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा, निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना पी.के. सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए.पी. लाभाने, श्रीमती प्रगति लाभाने, महाप्रबंधक (सतर्कता  यू.टी कंझरकर विशेष रूप से उपस्थित हुए।

                  एसईसीएल कर्मचारियों ने 11 नवंबर मलीन बस्तियों में पहुचकर साफ-सफाई का संदेश दिया। स्थानीय लोगों को स्वच्छता के फायदों के बारे में बताया। वसंत विहार स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल में डस्टबीन, ग्लोव्स, मास्क और सेफ्टी का वितरण किया गया। स्कूल , डिस्पेंसरी , काॅलोनी पार्क और  के क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।

                          पखवाड़ा के दौान 12 नवंबर को ’’स्वच्छता जागरूकता’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 14 और 15 नवंबर को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ’’स्वच्छता विषय’’ पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

close