एसपी के निर्देश पर एफआईआर…घर से कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी…थानेदार से किया था त्रिलोक ने वाद विवाद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। त्रिलोक पर पुलिस अधिकारी से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप है। पुलिस के अनुसार त्रिलोक श्रीवास पर थाने में कई मामले दर्ज हैं। 27 मार्च को त्रिलोक श्रीवास ने सकरी के टीआई एससी शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 सकरी थाना प्रभारी एक हाईवा ट्रक को लेकर त्रिलोक  श्रीवास और अन्य व्यक्ति के बीच हो रहे विवाद के बाद मौके पर पहुंचे। इस बीच कांग्रेसी नेता टीआई एससी शुक्ला से उलझ गए। त्रिलोक ने इस बीच अपशब्द का भी प्रयोग किया।

                                       मामले में टीआई से एसपी आरिफ शेख ने जवाब तलब किया था। पुलिस कप्तान ने जानकारी लेने के बाद त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ  FIR का दिया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने देर रात त्रिलोक श्रीवास को घर से गिरफ्तार कर लिया। त्रिलोक श्रीवास इससे पहले भी अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

                       त्रिलोक श्रीवास राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के सांसद प्रतिनिधि है। इससे पहले त्रिलोक श्रीवास डॉ चरण दास महंत एवम्  इंग्रिड मैक्लोउड के सांसद के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

Share This Article
close