ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से निधन,मुंबई में ली आखिरी सांस

Chief Editor
2 Min Read

मुंबई-आज क्रिकेट जगत के लिए एक दूखद खबर आई जबऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्सका मुंबई में एक हॉटल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया , वो यहां आई.पी.एल. के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्रेटर टीम का हिस्सा थे,उन्होने ने अपने इंटरनैशनल करियर में 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 46.55 के औसत से रन बनाए, जबकि वनडे में भी वह 44.6 के औसत से बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने टेस्ट में कुल 11 और वनडे में 7 शतक अपने नाम किए । भारत के खिलाफ सन् 1986 मद्रास टेस्ट मैच में उनको यादगार दोहरे शतक के लिये आज भी उनको याद किया जाता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनकी यह पारी विश्व की श्रेष्ठ पारियों में 45 वें नं में आती है. जब मद्रास के बेहद ऊमस भरे मौसम में उन्होने अपनी टीम के लिये मुश्किल समय में एक जुझारू पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था.जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद होगा.उन्होने लगातार एक छोर से बल्लेबाजी करते हुए कई बार पसीने की अधिकता से मैदान पर ही पस्त होने के बाद भी खेलना जारी रखा और अंत में अपनी टीम को सुरक्षित रखते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया.इसके बाद उनको अस्पताल ले जाना पड़ा जब वहां आइस बाथ के बाद उनको ड्रिप चढाना पड़ा था ।

close