ओड़ीसा में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक में पानी, विशाखापट्टनम लाइन की गाड़ियां होंगी प्रभावित, लिंक एक्सप्रेस रद्द

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।उड़ीसा राज्य में भारी वर्षा होने के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड – – टिटलागढ़ सेक्शन के दोईकल्लू- अम्बोदाला ब्लॉक सेक्शन में रेलवे ट्रैक पानी आ जाने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द रहने वाली ट्रेनों में
(1) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त को रद्द रहेगी ।
(2) 58528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी।
(3) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त को रद्द रहेगी।
(4) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त को रद्द रहेगी।
(5) 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी।
(6) 58530 विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त को रद्द रहेगी।
(7) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त को रद्द रहेगी ।
(8) 58528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त को रद्द रहेगी ।

[wds id=”13″]

वही परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियो में
(1) 12844 अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।
(2)12843 पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी ।
(3) 12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त को बल्लारशाह , नागपुर होते हुए जाएगी।
(4) 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।

साथ ही गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियो में
(1) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।
(2) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।18518 /18517 कोरबा- विशाखापट्टनम- कोरबा
सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी। (3) 58529 दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
(4) 58530 टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी।
58529 / 58530 पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close