ओपन स्कूल अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी,यहाँ से डाउनलोड कर सकते है टाइम टेबल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल की अवसर परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 18 सितम्बर 2018 से 5 अक्टूबर 2018 तक एवं हाईस्कूल की परीक्षा 19 सितम्बर 2018 से 5 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में ली जाएगी। यह समय सारिणी विभाग के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू सीजीएसओएस डॉट सीओ डॉट इन www.cgsos.co.inपर अपलोड कर दी गई है। ओपन स्कूल के परीक्षार्थी अपने अध्ययन केन्द्र से संपर्क कर समय सारिणी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा प्रातः 8 बजे से पूर्वान्ह 11.15 बजे तक होगी। राज्य शासन द्वारा यदि इस अवधि में कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी परीक्षार्थी अध्ययनकेन्द्र से अथवा राज्य कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-741500040 और 7415100070 से प्राप्त कर सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि हायर सेकेण्डरी की अवसर परीक्षा 2018 के अंतर्गत 18 सितम्बर को भौतिकी, 19 सितम्बर को लेखांकन, 22 सितम्बर को गणित, 24 सितम्बर को रसायन, 25 सितम्बर को गृहविज्ञान, 26 सितम्बर को जीवविज्ञान, 27 सितम्बर को राजनीति, 28 सितम्बर को अंग्रेजी, 29 सितम्बर को वाणिज्य, एक अक्टूबर को हिन्दी, 3 अक्टूबर को इतिहास, 4 अक्टूबर को भूगोल तथा 5 अक्टूबर को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार हाईस्कूल की अवसर परीक्षा 2018 के तहत 19 सितम्बर को गृह विज्ञान, 22 सितम्बर को विज्ञान, 25 सितम्बर को हिन्दी, 26 सितम्बर को गणित, 27 सितम्बर को संस्कृत, 29 सितम्बर को सामाजिक विज्ञान, एक अक्टूबर को अर्थशास्त्र, 3 अक्टूबर को मराठी अथवा उर्दू , 4 अक्टूबर को अंग्रेजी तथा 5 अक्टूबर को व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close