ओम नगर में बेजा कब्जा – पानी निकासी में अवरोध का मुद्दा विधानसभा में

Shri Mi
2 Min Read

CG-VIDHAN-SABHA.previewरायपुर ।बिलासपुर  शहर के ओम नगर हिस्से में पानी निकासी के लिए बने नाले में बेजा कब्जा होने की वजह से बारिश को मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से 18 कालोनियों का गंदा पानी ओमनगर में आता है।यह मामला बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में कहा गया है कि   बिलासपुर नगर निगम के कुल चार वार्डों के 18 कालोनियों के निस्तारी पानी को  नगर  के जरहाभाठा स्थित जतिया तालाब के बगल से नाला बना कर ओम नगर के बीचो बीच बने नाले को रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे स्थित मुख्य नाले मे जोड़ा गया है।उक्त नाले के पहले ही गोवर्धन प्रसाद साहू आत्मज राजाराम साहू द्वारा खसरा नंबर 97/13 मे अवैध तरीके से नाले के ऊपर घर बना लिया गया है।इसी घर के सामने पुलिया की उचाई भी कम है।जिसके कारण बरसात मे तुरंत पानी भर रहा है।जिसके कारण पूरा ओम नगर गंदे पानी और कीचड़ मे डूबा जा रहा है।जिससे वहाँ रहने वालों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है।siyaram_kaushik

18 कालोनियों का गंदा निस्तारी पानी ओम नगर के नाले मे आता है जबकि नाले की क्षमता पूरे गंदे निस्तारे पानी को निकासी करने की नहीं है।निकासी की क्षमता को बढ़ाने और अन्य नालियों से जोड़कर परिवर्तित करने और पुलिया की उचाई बढ़ाने और बेजा कबजाधारी को नाले से मुक्त करने के संबंध मे ओम नगर के वासियों द्वारा कई बार जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है।पर इस संबंध मे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे प्रभावित नागरिकों को परेशानी से बचाया जा सके।जिसके कारण उनमे आक्रोश व्यापत है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close