कई मांगों पर कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन होगा तेज, बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बस्तर संभाग स्तरीय बैठक कृषि महाविद्यालय की कुम्हारवंड के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें महंगाई भत्ता ,सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता और अन्य भक्तों को पुनरीक्षित करने संबंधी आगामी दिनों में होने वाले आंदोलनों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विनोद पाठक ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों की लंबित मांगों प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित करने चार स्तरीय वेतनमान देने महंगाई भत्ता देने और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता और अन्य भक्तों को पुनरीक्षित करने के संबंध में आने वाले दिनों में होने वाले आंदोलन की यह चर्चा हुई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बैठक को पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कैलाश चौहान, राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष शशिकांत गौतम, लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष दिनेश रैकवार, अमोल श्रीवास्तव, राजपत्रित अधिकारी संघ के संभागीय अध्यक्ष दीपक देव, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पाराशर, टीचर्स एसोसिएशन संघ के राजेश गुप्ता, शिक्षक संघ के नीलकंठ सार्दुल और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी जिला बस्तर के अध्यक्ष विनोद पाठक ने बैठक को संबोधित किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बस्तर जिले में फेडरेशन के चुनाव के अनुसार शेष 6 जिलों में भी फेडरेशन का चुनाव शीघ्र करवा कर सभी सातो जिलो के अध्यक्षों की उपस्थिति में संभाग स्तरीय निर्वाचन कराया जाए और प्रांतीय फेडरेशन के नेतृत्व में होने वाले आंदोलन में भाग लेंगे। संभागीय बैठक का संचालन शिव मिश्रा ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close