कनेरी हत्या मामला,हिरासत में 19 लोग

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

CHAKARBHATAबिलासपुर—चकरभाठा के कनेरी गांव में पुराने लेन-देन के मामले को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान एक युवक की हत्या हो गई थी । घटना के बाद से  गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में पुलिस अब तक 19 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनेरी गांव निवासी बाबूराम का गांव के ही कुंजराम से पुराने लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था । जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार तकरार भी हुआ था। 13 नवम्बर की रात कुंजराम और बाबूराम के चचेरे भाई मन्नालाल के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर  विवाद  हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुंजराम ने मन्नालाल पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में घायल मन्नालाल की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। चकरभाठा पुलिस ने मामले में बलवा और हत्या का अपराध दर्ज कर 21 लोगो को अरोपी बनाया था । वारदात के बाद से ही गांव मे दहशत का माहौल है। चकरभाठा पुलिस ने कुंजराम सहित उसके 18 साथियों को हिरासत मे लिया है। पुलिस प्रवक्ता लखन पटले ने बताया की कनेरी गांव में हुई हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article
close