कब खुलना चाहिए स्कूल..? कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर क्या सोचते हैं आप..? इस मंच पर दे सकते हैं अपनी राय

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।कोरोना  संकट की वैश्विक महामारी के काल में देश भर के शैक्षणिक संस्थान फरवरी-मार्च से बंद पड़े है।शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस महामारी काल मे छात्रो के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कुछ हद तक मददगार साबित हुई।परन्तु यह सब तक नही पहुँच पाई है। इसके अलावा संस्थागत कक्षा की भूमिका ऑनलाइन कक्षा नहीं हो सकती….!  स्कूल कब खुलेंगे यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न केंद्र और राज्य की सरकारों के सामने हैं? जिस पर कोई भी ठीक ठीक फैसला अभी नही ले पा रहा है? इस काल मे अनेक प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं की तैयारी आगे बढ़ानी पड़ी है। ऐसे में कब खुलना चाहिए स्कूल …. यह जानने के लिए सीजी वाल डाट काम न्यूज़ लेकर आया हैं, आपके बीच वे तमाम सवाल जो आम जनमानस के मन मे है, सरकारे भी जिसे जानने को आतुर हैं, जिससे माकूल नीति बनाकर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।आप सभी पालको ,पाठकों, विद्यार्थियों व शिक्षकों से आशा है कि अधोलिखित प्रश्नों पर अपनी राय व्यक्त करें जिसे हम कोशिश करेंगे सरकार तक आपकी बात पहुंचा सके-..!

Join Our WhatsApp Group Join Now
close