कमजोर हुई इंद्रावती की धार…नदी पर संकट के बादल…मंत्री ने बताया 25 प्रतिशत कम हुआ जल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—विधानसभा में जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो साल में इन्द्रावती की धार कम हुई है। जलस्तर घटा है। बस्तर क्षेत्र को इन्द्रावती नदी से 25 प्रतिशत कम पानी मिल रहा है। बृजमोहन अग्रवाल का जवाब मरवाही विधायक अमित जोगी के सवाल पर आया है।
                             मरवाही विधायक अमित जोगी के सवाल का जवाब जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि इंद्रावती नदी से बस्तर क्षेत्र को पिछले दो साल में लगभग 25 प्रतिशत कम पानी मिल रहा है। मंत्री अग्रवाल ने लिखित में जवाब पेश कर बताया कि साल 2013 में महानदी से बस्तर क्षेत्र में 97389 टीएमसी पानी प्रवाहित हो रहा था। साल 2107 में घटकर 74438 टीएमसी पानी का प्रवाह हो रहा है।
                                            बृजमोहन ने सदन को बताया कि साल 2014 में इन्द्रावती में 86994 टीएमसी,साल 2015 में 97389 टीएमसी और साल 2016 में 86040 टीएमसी पानी प्रवाहित हुआ है।
                        जवाब मिलने के बाद अमित जोगी ने गिरते जलस्तर पर चिंता जाहिर की। उन्होने बताया कि इसके लिए सरकारी सिस्टम और मैनेजमेन्ट जिम्मेदार है। घटते जलस्तर के लिए कई कारणों से शासन भी जिम्मेदार है।
close