कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ नाम का ऐलान

Shri Mi
2 Min Read

Madhya Pradesh, Assembly Election, Congress, Vachan Patraभोपाल।कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे।कोई डिप्टी सीएम नही होगा।रात करीब 10 बजे से हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से कमलनाथ को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमत्री चुना गया। कल कमलनाथ मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मैराथन चली बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ एक साथ स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल लौटे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रर्यवेक्षक एके एंटनी भी इस बैठक में मौजूद थे। बैठक में एंटनी ने ही कमलनाथ के नाम का ऐलान किया। जिसके बाद सभी विधायकों ने उसका समर्थन किया।  केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटनी की मौजूदगी में हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बावरिया और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर लगभग 4-5 घंटे की बैठक हुई. माना जा रहा है कि ‘मध्यप्रदेश का आगला सीएम कौन होगा’ विवाद सुलझा लिया गया है. लगभग तय माने जा रहे मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं भोपाल जा रहा हूं. वहां विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद सीएम के नाम का एलान किया जाएगा.’

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के आवास से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि ‘यह कुर्सी की रेस नहीं है बल्कि हमलोग मध्यप्रदेश की जनता के लिए काम करने के लिए आए हैं. मैं भोपाल के लिए रवाना हो रहा हूं और आज ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close