करोडों की लागत से बनेगा फैब्रिकेटेड टायलट..SECL और रेलवे में MOU…CSR मद से होगा 529 स्टेशनों में निर्माण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- एसईसीएल प्रबंधन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन को सीएसआर मद से 128.58 करोड़ रूपए देगा। इन रूपयों से जोन के 529 रेलवे स्टेशनों में प्री-फेब्रिकेटेड टाॅयलेट का निर्माण किया जाएगा। एसईसीएल जनसम्पर्क से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसईसीएल और दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के आलाधिकारियों के बीच समझौता लिखित समझौता हुआ है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      एसईसीएल जनसम्पर्क से मिली जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड कोयला उत्पादन के साथ क्षेत्र में सामाजिक जिम्मैेदारियों का भी शिद्दत के साथ निर्वहन करत है। एसईसीएल का सामाजिक कार्यों मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमेंशा भागीदारी रही है। स्वच्छता अभियान को एसईसीएल प्रबंधन ने हमेंशा गंभीरता से लिया है। इसी तारतम्य में प्रबंधन ने सामाजिक उत्तदायित्वों को ध्यान में रखते हुए 529 रेलवे स्टेशनों में प्री-फ्रेब्रिकेटेड टाॅयलेट बनाने का संकल्प लिया है।

                             एसईसीएल और दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ है। समझौता के अनुसार एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के मद्देनजर 128.58 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता इंडियन रेलवे को प्रदान करेगी । एमओयू अंतर्गत देश के आठ जोन क्रमशः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, सेंट्रल रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के कुल 529 रेलवे स्टेशनों में प्री फैब्रिकेटेड टायलेट बनाया जाएगा।  सभी टाॅयलेट रेलवे स्टेशन से लगे हुए परिसर में बनाए जाएंगे। इस काम को रेलवे के निर्धारित तकनीकी मानकों के आधार पर रेलवे से तय की गई एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा।

                               एमओयू में एसईसीएल की तरफ से ए0 के0 पाढ़ी महाप्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) और एसईसीआर की तरफ से प्रदीप कुमार चीफ इंजीनियर ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसईसीआर के पी.ई. गवरैया डिप्टी चीफ इंजीनियर, साकेत रंजन डीजीएम, संतोषकुमार सीनियर पीआरओ उपस्थित थे। एसईसीएल की तरफ से सी. के. पाठक वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), मिलिंदचहांदे उप प्रबंधक (जनसंपर्क) संपत गेलम सहायक प्रबंधक (सीएसआर) उपस्थितथे।

TAGGED: , , ,
close