कर्ज में डूबे किसान ने कीटनाशक दवा पीकर की आत्महत्या

Shri Mi
1 Min Read

farm_mp_indexसीजीवाल।मध्यप्रदेश में शनिवार को कर्ज से परेशान एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली।मृतक किसान के परिजनों का दावा है कि किसान पर बैंकों का कर्ज बकाया था, हालांकि प्रशासन जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहा है।आठनेर पुलिस ने बताया कि चकोरा में रहने वाले किसान पंजू कुमरे ने कल देर रात अपने घर पर कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन का दावा है कि पंजू पर बैंक का दो लाख रुपये कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। करीब आठ एकड़ की खेती के मालिक पंजू ने पांच साल पहले किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दो लाख रुपए का कर्ज लिया था।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अन्य खबरे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 19 कंपनियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया FIR

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close