कर्मचारियों का अटैचमेंट होगा खत्म,मूल पदस्थ संस्थाओ में रिलीव करने कलेक्टर ने लिखा पत्र,जॉइनिंग नही देने पर कटेगी तनख्वाह,देखिए संलग्न कर्मचारियों की लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में पोस्टेड कर्मचारी जो अविभाजित जिले बिलासपुर में संलग्न कार्यरत हैं।उनको मूल पदस्थ संस्था में भारमुक्त करने के संबंध में गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने पत्र जारी किया है।कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर और संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को पत्र लिखा है। जारी पत्र में कलेक्टर ने लिखा है कि 10 फरवरी को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अस्तित्व में आ गया है। जिले के शासकीय विभागों की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp GroupClick Here

विभागों की समीक्षा करने से यह बात ध्यान में आई है कि जिले के कई कर्मचारी पिछले कई सालों से बिलासपुर के कार्यालयों में संलग्न रहकर कार्यरत हैं शासन द्वारासंलग्नीकरण को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। उक्त कर्मचारी नियमित रूप से संलग्न होकर कार्यरत हैं अनुसूचित क्षेत्र के कर्मचारियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र में संलग्न कर कार्य करना अत्यंत आपत्तिजनक है।

इन कर्मचारियों के वहां रहने के कारण काम प्रभावित हो रहा है।कलेक्टर ने कहा कि नियमित रूप से कर्मचारियों को नवगठित जिले के मूल स्थान के लिए भार मुक्त करें। अन्यथा संबंधित कर्मचारियों के आगामी माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। संबंधित कार्यालय प्रमुख अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

कलेक्टर ने पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग, बिलासपुर संभाग आयुक्त और कलेक्टर जिला बिलासपुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भी भेजी है।

नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ कर्मचारी जो अविभाजित जिले बिलासपुर में संलग्न है,सूची देखने यहां क्लिक कीजिए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close