कलेक्टर एल्मा ने बताया-हर रसोई के लिए पर्याप्त नमक,झूठी अफवाह से बचें

Shri Mi

नारायणपुर।कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि नारायणपुर जिले में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की आपूर्ति और उपलब्धता में भी कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की हर रसोई के लिए पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। राज्य शासन ने भी छत्तीसगढ़ में नमक का पर्याप्त मात्रा में भंडार के संबंध में साफ कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के राशन कार्डधारियों को माह मई के राशन के साथ नमक भी निःशुल्क मुहैय्या कराया जा रहा है। कलेक्टर ने नमक की कमी की फैलायी जा रही झूठी अफवाह से लोगांे को गुमराह नहीं होने और सावधान रहने की अपील की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने नमक संबंधी झूठी अफवाह फैलाने वालों को भी स्पष्ट तौर से सचेत किया है कि वे मुसीबत और दंडात्मक कार्यवाही से बचंे। उन्होंने बताया कि जिले की सभी उचित मूल्य की दुुकानों में पर मई माह का राशन और नमक पहले ही पहुंच चुका है। सभी सरकारी उचित मल्य की दुकानों से राशन के साथ निःशुल्क नमक का वितरण किया जा रहा है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close