कलेक्टर का निर्देश-प्राईवेट हाॅस्पिटल में सर्दी खांसी के इलाज के लिए आने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कराएं

Chief Editor
1 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य अमला को आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने कहा कि प्राईवेट अस्पताल में सर्दी,खांसी, के इलाज के लिए आते है तो अनिवार्य रूप से उन्हें कोरोना जांच के लिए सलाह दें और शासकीय जिला अस्पताल में भेजकर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्तिच करें। साथ ही प्राईवेट अस्पताल में आने वाले मरीज मास्क एवं सोशल डिस्टेंश का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को इलाज करते समय पीपीईकीट का उपयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचा जा सकें। साथ ही मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा गया है। इस अवसर पर मुख्यचिक्त्सिा स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार, डीपीएम, गनपत नायक एवं प्राईवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टर उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close