कलेक्टर डॉ अलंग ने किया सिम्स का मुआयना, सीटी स्कैन मशीन सुधारने सहित दिए कई निर्देश

Shri Mi
3 Min Read
बिलसपुर।कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने बुधवार को सिम्स मेडिकल काॅलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल में केजुअल्टी वार्ड, ओपीडी, मनोरोग विभाग, आईसीयू, रेडियोलाॅजी विभाग में सीटी स्केन, एक्सरे, सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। सीटी स्केन मशीन के संबंध में जानकारी ली तथा मशीन के सुधार के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आईसीसीयू वार्ड, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। ब्लड बैंक में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली। एलायजा लैब का अवलोकन किया, जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध दवाओ की जानकारी ली। कलेक्टर ने सिम्स मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। काॅलेज के मेडिसीन विभाग, लेबोरेटरी, कम्युनिटी मेडिसीन विभाग, म्यूजियम, क्लाॅस रूम, लाईब्रेरी का निरीक्षण किया। लाईब्रेरी का समय वर्तमान में प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर ने लाईब्रेरी को रात्रि 10 बजे खुला रखने का निर्देश दिया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
सिम्स के डीन डाॅ. पात्रा ने कलेक्टर को सिम्स पहुंचने के मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने और नाली निर्माण तथा अस्पताल भवन की मरम्मत की आवश्यकता बताई। इस संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीन डाॅ.डी.के. पात्रा, अस्पताल अधीक्षक डाॅ.जी.पी.सिंह, उप अधीक्षक डा.लखन सिंह, सिम्स के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मेडिकल काॅलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने सिम्स मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों और विभाग प्रमुखों तथा फेकल्टी मेंबर्स की बैठक लेकर काॅलेज की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनके निराकरण के लिये दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में डीन डाॅ.पात्रा ने मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध सुविधाओं तथा समस्याओं से अवगत कराया। चिकित्सा उपकरण, दवाईयों, फेकल्टी तथा स्टाॅफ की कमी को दूर करने के लिये कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। काॅलेज एवं अस्पताल के नये भवन के लिये कोनी में 40 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। जहां स्टेट कैंसर यूनिट, मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, ट्रामा सेंटर, मेडिकल काॅलेज अस्पताल, फेकल्टी तथा स्टाॅफ के लिये आवास और छात्रावास निर्माण प्रस्तावित है। कलेक्टर ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली। काॅलेज द्वारा कम्युनिटी हेल्थ के लिये विविध गतिविधियां आयोजित की जाती है। इस संबंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर ने स्वच्छता जागरूकता को भी इन गतिविधियों में शामिल करने का सुुझाव दिया।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close