कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्तुरा का किया निरीक्षण,दवाई भण्डारण कक्ष के प्रभारी को नोटिस जारी

Chief Editor
1 Min Read

जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे एवं वनमण्डलाधिकरी कृष्ण जाधव ने आज दुलदुला विकासखंड के ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र कस्तुरा का आकस्मिक निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमला को कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों का स्वास्थ्य केन्द्रों में प्राथमिकता से कोरोना जांच करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक जोगावत, एस.के.गुप्ता उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों को दी जाने वाल सुविधाओं, दवाई भण्डारण कक्ष, भण्डारण पंजी, मरीजों के लिए स्टाॅक में दवाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान दवाई भण्डारण कक्ष व्यवस्थित तरीके से संधारित नहीं किया गया था। भण्डारण कक्ष में कई कमियां पाई गई जिस पर कलेक्टर श्री कावरेे ने नाराजगी जाहिर करते हुए दवाई कक्ष के प्रभारी सुरेश साडिल्य नोटिश जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। और व्यवस्था में सुधार लाने के की कड़ी हिदायत दी।

close