कलेक्टर ने बीईओ को हटाया,महिला प्राचार्य को प्रभार,सरकन्डा थाना में दर्ज है ठगी की शिकायत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सरकण्डा थाना में पत्थलगांव खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लाखों की ठगी करने का अपराध दर्ज होने के बाद जशपुर जिला कलेक्टर ने बीईओ का सम्पूर्ण प्रभार छीन लिया है। कलेक्टर ने सभी अधिकार आगामी आदेश तक एस.मिंज प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को दिया है।पत्थलगांव खण्ड शिक्षाअधिकारी लम्बे समय से कार्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत पर कलेक्टर ने पद से हटा दिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम दिवाकर पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने में दर्ज है। इसके अलावा जिले के दो अन्य शिक्षकों ने दिवाकर के खिलाफ कलेक्टर से ब्लैक मेलिंग और प्रताड़ना की लिखित शिकायत की है।दोनों शिक्षकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित में बताया है कि दिवाकर ब्लैक मेलिंग और नौकरी के नाम पर लाखों रूपए लिए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी कर खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एस.दिवाकर को पद से आगामी आदेश तक हटा दिया है। मालूम हो कि सरकन्डा थाना बिलासपुर में दिवाकर के खिलाफ 10 लाख रूपए ठगी करने का अपराध दर्ज है। अपराध दर्ज होने के बाद दिवाकर मेडिकल अवकाश पर हैं।
Watch Video

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 जानकारी के पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए पत्थलगांव खण्ड शिक्षा अधिकारी मेडिकल छुट्टी पर हैं। लेकिन कलेक्टर ने आदेश जारी कर आरोपी बीईओ राधेश्याम दिवाकर का संपूर्ण प्रभार पत्थलगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला की प्राचार्या एस. मिंज को सौंप दिया है। प्राचार्या मिंज ने प्रभार भी ले लिया है।

close