कांकेर शहर के उदय नगर वार्ड, विकासखंड कांकेर के ग्राम पंचायत सुरेली व दसपुर समेत ये कोरोना प्रभावित क्षेत्र कन्टेंटमेंट जोन घोषित

Shri Mi
9 Min Read

कांकेर।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा जनपद पंचायत दुर्गूकांदल के ग्राम पंचायत बरगावं, कांकेर शहर के उदय नगर वार्ड, विकासखंड कांकेर के ग्राम पंचायत सुरेली और ग्राम पंचायत दसपुर के लिए कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये विवरण निम्नानुसार हैः-

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, ग्राम पंचायत बरगांव

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जयकुमार एण्ड कंपनी मेंट्रोलाईन बांन्द्रा मुम्बई से 19 मई को वापस आये कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बरगांव के एक व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरगांव क्षेत्र में क्वारेंटाईन सेन्टर बालक छात्रावास बरगांव से 01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कन्टेंटमेंट जोन (कन्टेंटमेंट जोन) की परिधि 01 किलोमीटर दूरी पर

उत्तर – बरगांव बस्ती

उत्तर पूर्व में -कृषि भूमि,

पूर्व -कृषि भूमि,

दक्षिण पूर्व में -जंगल क्षेत्र,

दक्षिण – जंगल क्षेत्र

दक्षिण पष्चिम – जंगल क्षेत्र

पष्चिम में – जंगल क्षेत्र

उत्तर पष्चिम – तालाब एवं जंगल

बफर जोन (कन्टेंटमेंट जोन के बाद 02 किलोमीटर)

उत्तर में – हाटकोंदल

उत्तर पूर्व – ग्राम हाटकोंदल की कृषि भूमि

पूर्व -बरगांव का कृषि भूमि,

दक्षिण पूर्व -ग्राम बोगर की कृषि भूमि  

दक्षिण – ग्राम बोगर

दक्षिण पष्चिम – विनायकपुर

पष्चिम में – विनायकपुर एवं डूवा का कृषि भूमि

उत्तर पष्चिम – हाटकोंदल

कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया हैः-

केवल एक प्रवेष एवं निकास हेतु बैरिकंटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री के.पी. संत को, आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एल. फाफा को और एक्टिव सर्विलॉस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपषिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर डॉ. जे.एल. उईके को दायित्व सौंपा गया है। कन्टेंटमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को नियुक्त किया गया है।

नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उदयनगर वार्ड कांकेर

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उदयनगर वार्ड में अपने घर में होम आईसोलेसन में रह रहे एक व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उदयनगर वार्ड में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के मकान से 01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कन्टेंटमेंट जोन (कन्टेंटमेंट से दूरी 01 किलोमीटर)

उत्तर में -अलबेलापारा

उत्तर पूर्व – सिविल लाईन, माहुरबंदपारा

पूर्व में – नरहरदेव स्कूल, घड़ी चौक

पूर्व दक्षिण -षीतलापारा

दक्षिण पष्चिम- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

पष्चिम – ठेलकाबोड़

उत्तर पष्चिम में -गोविंदपुर

बफर जोन (कन्टेंटमेंट जोन के बाद 02 किलोमीटर)

उत्तर में -भीरावाही पण्डरीपानी

उत्तर पूर्व -एमजी वार्ड

पूर्व में -झुनियापारा वार्ड

पूर्व दक्षिण -टिकरापारा राजापारा

दक्षिण में -मनकेसरी

दक्षिण पष्चिम ईमलीपारा कोड़ेजुंगा

  पष्चिम -मालगांव

उत्तर पष्चिम में -नांदनमारा

कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व –

केवल एक प्रवेष एवं निकास हेतु बैरिकंटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. मेश्राम, आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था के लिए नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी, एक्टिव सर्विलॉस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपषिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके एवं कन्टेंटमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत कांकेर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत सुरेली

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान कांकेर विकासखण्ड के ग्राम सुरेली क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत सुरेली क्षेत्र में क्वारेंटाईन सेंटर हाईस्कूल सुरेली से 01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कन्टेंटमेंट जोन (कन्टेंटमेंट से दूरी 01 किलोमीटर)

उत्तर में -भैराडीही का सरहद

दक्षिण में -डोमाहर्रा का सरहद

पूर्व में – कोरेठा व कोलियारी का सरहद

पष्चिम में -हेटारकसा का सरहद

बफर जोन (कन्टेंटमेंट जोन के बाद 02 किलोमीटर)

उत्तर में -भैराडीही

दक्षिण में – डोमाहर्रा

पूर्व में -कोरेठा व कोलियारी

पष्चिम में – हेटारकसा

कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व –

केवल एक प्रवेष एवं निकास हेतु बैरिकंटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. मेश्राम, आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत कांकरे के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यू.के. पामभोई, एक्टिव सर्विलॉस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपषिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके को दायित्व सौंपा गया है। कन्टेंटमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत कांकेर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को नियुक्त किया गया है।

ग्राम पंचायत दसपुर

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जिले के कांकेर विकासखण्ड के ग्राम दसपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पाये पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत दसपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के चिन्हित मकान से 01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।

कन्टेंटमेंट जोन (कन्टेंटमेंट से दूरी 01 किलोमीटर)

उत्तर में – महानदी

दक्षिण में -गढ़िया पहाड़

पूर्व में – हाई स्कूल दसपुर

पष्चिम में -हटकुल नदी

बफर जोन (कन्टेंटमेंट जोन के बाद 02 किलोमीटर)

     उत्तर में -ग्राम बागोड़

दक्षिण में – पहाड़ एवं ग्राम कोदाभाट

पूर्व में -ग्राम बेवरती

पष्चिम में – ग्राम सरंगपाल

कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व –

केवल एक प्रवेष एवं निकास हेतु बैरिकंटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. मेश्राम, आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत कांकरे के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यू.के. पामभोई, एक्टिव सर्विलॉस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपषिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके को दायित्व सौंपा गया है। कन्टेंटमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत कांकेर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को नियुक्त किया गया है।

   कन्टेंटमेंट जोन के अंतर्गत कलेक्टर श्री चौहान द्वारा आदेष जारी किया गया है, जिसमें उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में आम नागरिकों की सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगी। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेष पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी के निर्देषानुसार घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिष्चित की जावेगी। सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिष्चित की जावेगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देषानुसार आवष्यक सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सेम्पल जांच आदि की कार्यवाही की जावेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close