कांग्रेस:गौरेला-पेण्ड्रा में जल्द नया संगठन जिला,बेलतरा-सीपत-रतनपुर सहित रेल्वे इलाके में बनेंगे नए ब्लाक

Shri Mi
3 Min Read

Randeep Surjewala, Congress, Pm Narendra Modi,बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, सांसद ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यकारिणी में अन्य विषयों के अलावा लंबे समय से अपेक्षित कार्यकर्ताओं की मांग कि नये संगठन जिले और नये ब्लाक गठित किये जाये, को मंजूरी दी गई, जिसमें प्रदेश में 72 नये ब्लाक, 2 नया संगठन जिला और 37 नया निगम निगम, नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गठित करने हेतु प्रस्ताव पारित करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन हेतु भेज दिया गया ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी कमेटियां जल्द से जल्द अनुमोदन होकर गठित कर ली जावेंगी। उक्त बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में एक नया संगठन जिला गौरेला पेण्ड्रा मारवाही को मिलाकर बनाया जायेगा, वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर, सीपत, सकरी, बेलगहना और बेलतरा साथ ही बिलासपुर शहर में रेलवे परिक्षेत्र ब्लाक कांग्रेस कमेटी, मध्य शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी, तिफरा, रतनपुर और तखतपुर नगर पालिका ब्लाक कांग्रेस कमेटी जल्द ही गठित कर ली जावेगी।

कमेटी गठित करने हेतु कार्यकर्ताओं की मांग पर बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व में ही प्रस्ताव पास कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया था, जिसे प्रदेश कांग्रेस ने भी अनुमोदित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिया और बहुत जल्द ही उक्त कमेटियां अस्तित्व में आ जायेंगी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, शैलेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास, अनिल चैहान,शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, भास्कर यादव, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, विनोद साहू, विरेन्द्र शर्मा, विनोद दीवाकर, रामफल बिझवार, शिवबालक कौशिक, मनोज गुप्ता, अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास ने इस निर्णय के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद एवं आभार किया है कि उन्होंने बिलासपुर जिले की मांग पर उक्त निर्णय लिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close