कांग्रेसियों की जंगी बैठक में रिचार्ज हुए नेता…चंदन, अटल और विजय ने भरा जोश…युवाओं ने निकाली बाईक रैली

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— राहुल गाधी का बिलासपुर दौरा कार्यक्रम की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राहुल गांधी 17 मई को बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा ब्लाॅक में कोटमी कला में आमसभा को संबोधित करेंगे। 18 मई को बहतराई स्टेडियम में आमसभा के अलावा कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे। कांग्रेस भवन में आज दिनभर राहुल गांधी के दौरा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों की बैठक हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम टच दिया गया।
                                  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि राहुल गांधी 17 मई को कोटमी आमसभा के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम छत्तीसगढ़ भवन में करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 17 मई को सुबह 10 बजे दिल्ली से रायपुर पहुँचेंगे। 10 बजकर 30 मिनट पर  बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में जन-स्वराज सम्मेलन में भाग लेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर सरगुजा जिले के सीतापुर पहुँचेंगे। लाल बहादुरशास्त्री स्टेडियम में विशाल आदिवासी किसान रैली को संबोधित करेंगे।
            अभय ने मीडिया ब्रीफ में बताया कि राहुल गांधी 4 बजे बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा ब्लाॅक के गव्हर्नमेंट हाईस्कूल मैदान कोटमीकला पहुँचकर जंगल सत्याग्रह आदिवासी रैली जन अधिकार सभा को संबोधित करेंगे। बिलासपुर में एस.ई.सी.एल. हेलीपेड से छत्तीसगढ़ भवन तक राहुल गांधी का रोड शो के दौरान भव्य स्वागत किया जाएगा।
                       अभय ने बताया कि राहुल गांदी 18 मई को बहतराई स्टेडियम में 5 जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे।  कार्यक्रम की तैयारी के लिए राष्ट्रीय सचिव डाॅ. चंदन यादव लगातार तीन दिनों से कैम्प कर रहे हैं। उन्होने आज छत्तीसगढ़ भवन में सभी वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बातचीत की है।
जंगी बैठक में रिचार्ज हुए नेता
                  कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष विजय केषरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर के नेतृत्व में जिला,शहर, ब्लाॅक, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ , इंटक समेत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है। बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने और जिम्मेदारियों को पूरी करने का संकल्प लिया गया। बैठक को वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र शुक्ला , बैजनाथ चंद्राकर, भुवनेश्वर यादव, कृष्ण कुमार यादव, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन, वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
युवाओं की बाइक रैली और खुशी का इजहार
            बैठक के बाद राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई। रैली ने शहर भ्रमण कर राहुल गांधी के आगमन को लेकर उत्साह जाहिर किया। रैली में महेन्द्र गंगोत्री, जावेद मेमन, अमितेष राय, भावेन्द्र गंगोत्री, आषीश गोयल, रंजीत सिंह, वसीम खान, गौरव दुबे सहित सैकड़ों युवा और छात्र शामिल हुए।
close