कांग्रेसी रूझान का निर्दलीय पार्षद….संजय भाजपा में शामिल…अन्य समाज के लोगों का भी अमर ने किया स्वागत

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— कांग्रेस रूझान वाले निर्दलीय पार्षद संजय यादव  ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। निकाय मंंत्री अमर अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी में आस्था जाहिर की है। संजय यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल की अगुवाई में जिले का विकास हुआ है। जनता ने उन्हें चार बार जिताया और पांचवी बार जीतने जा रहे हैं। पार्षद रहते हुए महसूस किया कि जनहित और विकास के लिए जरूरी है कि भाजपा का साथ दें। क्योंकि जनता ने भी अमर में विश्वास जाहिर किया है। जाहिर सी बात है कि जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           मासूम हो कि संजय यादव पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बने। संजय यादव ने भाजपा के नेता राजेन्द्र भण्डारी को हराया है। मालूम हो कि संजय यादव जिस वार्ड के पार्षद है उसी वार्ड के निकाय मंत्री निवासी भी हैं। भाजपा को यहां से अपेक्षित सफलता संजय यादव के चलते नहीं मिल रही थी। लेकिन संजय यादव के भाजपा में प्रवेश करने से सीधा फायदा होगा।

           संजय यादव को भाजपा में प्रवेश देकर निकाय मंत्री ने कहा कर्मठ लोगों का भाजपा ने हमेशा स्वागत किया है। संजय यादव जुझारू, योग्य और मेहनती नेता हैं। जाहिर सी बात है कि भाजपा प्रवेश के बाद संगठन को फायदा होगा। उन्होने जनहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा में प्रवेश लिया है।

                                     अमर अग्रवाल के हांथो राजेन्द्र स्थित निवास कार्यालय में एल्डरमेन मकबुल अली के अगुवाई में श्रीवास, मुस्लिम और अन्य समाज के युवाओं महिलाओं नें बडी संख्या में भाजपा की सदस्यता ली। निकाय मंत्री ने सभी का आत्मीय स्वागत किया। अमर ने कहा कि लोगों ने मुझ पर नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की विकास पर भरोसा किया है। यही कारण है कि लोगों का समर्थन दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

                        सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से लोमन सेन, योगेष सेन, नंदलाला श्रीवास, ईतवारी श्रीवास, शाश्वत श्रीवास, भोलाराम श्रीवास, शुभम श्रीावास, मनीष श्रीवास, सतीष श्रीवास, ललित श्रीवास, गजेन्द्र श्रीवास, गौकरण श्रीवास, हिरालाल श्रीवास, राजेन्द्र श्रीवास, मानिकराम श्रीवास, पप्पु श्रीवास, पीन्टु श्रीवास, पन्ना श्रीवास, नेतराम श्रीवास,अषोक, लोमष श्रीवास,बलराम श्रीवास, रमेष श्रीवास, नानु श्रीवास, लालु श्रीवास, बल्लु भाई, कमलेष श्रीवास, कुनाल श्रीवास, राजा श्रीवास, अमन श्रीवास, धनीराम श्रीवास, मनोज श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, अरूण श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, सुरज श्रीवास, राकेष श्रीवास, प्रेमलाल श्रीवास, यषवंत श्रीवास, हेमंत श्रीवास,देवेंद्र श्रीवास,अंषुल श्रीवास, रेषम लाल श्रीवास, सीता सेन,कुमारी रात्रे,कुमारी घोसले, मालती, सावीत्री, हसीना खान, प्रभा, परवीन खान, जुबेदा, रसीदा,रहीला, पुस्पा,बबली, जुबेदा, हसीना,सलमा खान, सावित्री, हाजरा,मनीषा,सबना बेगम, सुलताना बेगम,सदुदा खान, महजबीन बेगम,रजवान बेगम, आसमा बेगम, जुमन खान, परजान परवीन, मन्नी, अली, सेखर दीवाकर,भारती दीवाकर, लक्ष्मी दीवाकर, संतोसी यादव, भगवती पटेल, सोहाना बाई पटेल, सरस्वती बाई पटेल, घसनिन बाई पटेल, समेत बडी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

close