कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार,कहा-‘साफ नियत’ के साथ ही उद्योगपतियों ने किया बैंक साफ

Shri Mi
2 Min Read

Randeep Surjewala, Congress, Pm Narendra Modi,नईदिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्योगपतियों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दिखने से नहीं डरने के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि उन्हें अपनी सच्चाई और प्रतिष्ठा ऐसे उद्योगपतियों को नहीं देनी चाहिए।कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों के साथ तस्वीर खिंचाने में कोई समस्या नहीं है जिन पर बैंकों को ठगने और एंटीगुआ और लंदन या शायद धरती से गायब होने का आरोप है, तो मैं उनकी सच्चाई और प्रतिष्ठा को ऐसे उद्योगपतियों को देने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी की समझ पर छोड़ता हूं।’उन्होंने कहा, ‘सवाल पूंजीपतियों या उद्योगपतियों का नहीं है। सवाल है किस प्रकार के पूंजीपति और उद्योगपति ये हैं।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के खिलाफ नहीं बल्कि पक्षपात पूर्ण पूंजीपतियों से हैं।तिवारी ने मोदी द्वारा खुद की तुलना महात्मा गांधी से करने पर भी हमला करते हुए कहा, ‘इससे ज्यादा चौंकाने वाला क्या होगा कि प्रधानमंत्री ने अपनी तुलना महात्मा गांधी से की।’

वे उद्योगपति महात्मा गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ थे और उनका लक्ष्य भारत की स्वतंत्रता थी। ऐसे उद्योगपति नहीं जिन्होंने देश के बैंकिंग तंत्र को ठगकर जनता के हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए।आपको बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने लखनऊ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंच कर 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की नींव रखने के दौरान कहा था कि जिन लोगों की नीयत साफ नहीं होती उन्हीं को उद्योगपतियों के साथ फोटो खिंचाने में शर्म आती है। अगर आपकी नीयत साफ हो , इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने से दाग नहीं लगते हैं।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close