कांग्रेस टिकट आवेदन अब बिना नो – ड्यूज जमा होंगे ….PCC ने समाप्त की अनिवार्यता

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव 2018 आवेदन पत्र अदेयता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता में संशोधन किया गया है। सभी जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को परिपत्र में जारी करके अवगत कराया गया है कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की संपन्न बैठक में लिये गये निर्णयानुसार विधानसभा चुनाव 2018 दावेदारी प्रस्तुत करने के लिये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र जारी किया गया, जिसे ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से 1 से 7 अगस्त तक जमा कराया जाना है।

जारी प्रपत्र में दावेदारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध में जारी अनिवार्यता को शिथिल करते हुये बिना नो-ड्यूस के दावेदारों को आवेदन पत्र अब सीधे ब्लाक कांग्रेस कमेटी में 7 अगस्त तक जमा कराया जाना है।

सभी अध्यक्षों को जवाबदारी दी गई है कि तद्संबंध में दावेदारों को आवश्यक सूचना प्रदान करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close