कांग्रेस नेता का PDS चावल से भरा ट्रक पकड़ाया,बिल्हा पुलिस को दिखाया फर्जी बिल,छानबीन कर रही पुलिस

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।बिल्हा थाना पुलिस ने प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर की अगुवाई में पीडीएस चावल से भरे ट्रक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रक मस्तूरी लोहर्सी सोन निवासी राजकुमार साहू का है। और चावल भी राजकुमार की जानकारी बिल्हा से ट्रांसपोर्ट करते पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस करवाई कर रही है।बिल्हा पुलिस प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर की अगुवाई में पीडीएस चावल से भरे ट्रक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रक और चावल दोनों ही किसी राजकुमार का है। राजकुमार मस्तूरी स्थित लोहरसी सोन का रहने वाला है। साहू का कांग्रेस पार्टी से संबंध है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

प्राथमिक सूचना के अनुसार पीडीएस चावल से भरे ट्रक को बिल्हा पुलिस ने एक ट्रक पीडी एस चावल बिल्हा पुलिस ने अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा है। फिलहाल बिल्हा पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि पार्टी के पास दस्तावेज के नाम पर केवल कच्चा बिल है। कच्चा रसीद एक सामान्य कागज में है। बिल पामगढ़ से काट गया है।जिसके अनुसार चावल को पामगढ़ से लाया जा रहा है। आशंका जाहिर की जा रही है किब  चावल का उठाव बिल्हा स्थित किसी राइस मिल हुई है। मामले की पूछताछ चल रही ह

      सूत्रों के अनुसार ट्रक मालिक राजकुमार साहू के पिता  लोहर्सी सोसायटी में अध्यक्ष है। पुलिस इस बात तफ्तीश कर रही है।   जानकारी देते चले कि पूर्व में भी राजकुमार साहू का तर्क मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ लाते हुए पकडा चुका है। इसके अलावा भी अवैध परिवहन को लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

    अब नया मामला पीडीएस चावल तस्करी के रूप में सामने आया है। बताते चले कि राजकुमार साहू की पत्नी सरिता साहू को कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत मे उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में सरिता को हार का समना करना पड़ा था।बहरहाल बिल्हा पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने कच्चा बिल पेश किया है। ट्रक में कुल. 200 बोरी पीडीएस चावल है।

close