कांग्रेस ने कहा-संवेदनशीलता और सादगी की नई शुरुआत, CM के काफिले के लिए नहीं रुकेगी ट्रेफिक

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,रायपुर।मुख्यमंत्री के काफिले के लिए एंबुलेंस नहीं रोकने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले को कांग्रेस ने संवेदनशीलता और सादगी के नए युग की शुरुआत माना है।मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बुधवार को कहा कि बीते डेढ़ दशक से सत्ता देशों के काफिले की वजह से घंटों ट्रैफिक में खड़े होकर इंतजार करने की परेशानी झेलते रहे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह निर्णय कौतूहल के साथ बड़ी राहत देने वाला है।पीसीसी के मुख्य प्रवक्ता के अनुसार कई बार वीआईपी मूवमेंट के कारण क्रिटिकल हालात में मरीजों को ले जा रहे हैं।एम्बुलेंस के रुकने से मरीजों की स्थिति बिगड़ने की खबर मिलती रही है।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बड़े पद पर बैठकर भी आम आदमी को परेशान किए बिना सादगी से दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है।यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया।उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कांग्रेस के आदेशों के अनुसार आम जनता की सेवा का संकल्प है।सीएम ने अपने काफिले के वाहनों में कटौती कर एंबुलेंस नहीं रोकने और ट्रैफिक कम से कम देर तक रोकने का आदेश देकर संवेदनशीलता और सरकार की प्राथमिकता ही उजागर की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close