कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, सांसदों को कहा सदन में अनिवार्य रूप से रहें उपस्थित

Shri Mi
2 Min Read

Congress Issues Whip,Congress Targets Pm Modi In Cbi Vs Cbi Case After Sc Verdict Randeep Singh Surjewala,Congress Issues Whip

नई दिल्ली. लोकसभा में अपने सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से जारी रहने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. इस व्हिप के जरिए उन्होंने सांसदों को पूरे हफ्ते सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सांसदों को पूरे हफ्ते निचले सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है. कांग्रेस ने व्हिप में कहा है कि सोमवार से लेकर पांच दिन तक लोकसभा में सभी सदस्य मौजूद रहें. कांग्रेस ने अपने व्हिप में कहा है कि सभी पार्टी सांसद 4 फरवरी से 8 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहें.

Join Our WhatsApp Group Join Now

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले संसद के इस अंतिम सत्र में विपक्ष भी सत्ता दल की तरह खुद को मजबूती से पेश करना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सभी सदस्यों से लोकसभा में होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में और अंतरिम बजट पर चर्चा में उपस्थित रहने को कहा है.

सरकार ने 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट पेश किया था जिसके बाद आज से संसद सत्र की शुरुआत हो रही है. आज से शुरू संसद सत्र 8 फरवरी तक चलेगा तभी तक कांग्रेस ने अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए कहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्हिप में कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी के सभी सांसदों से गुजारिश है कि सदन में 4,5,6,7 और 8 फरवरी को सुबह 11 बजे से सदन खत्म होने तक बिना फेल हुए मौजूद रहें और पार्टी को समर्थन दें.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close