कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा – अमर

Chief Editor
4 Min Read

amar - cong

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत देश के गरीब परिवारों के उत्थान एवं उनके हितसंवर्धन के लिए केन्द्र सरकार ने प्रारंभ की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं, इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को अब मिलने लगा है।

ये बातें  प्रदेश के वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अमर अग्रवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर नगर के समस्त मण्डलों द्वारा संयुक्त रूप से महासंपर्क अभियान कार्यशाला के आयोजन में कहीं। श्री अग्रवाल ने कहा कि, एक वर्ष के अन्दर प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर कार्य करना प्रारंभ किया, जिसका परिणाम दिखने भी लगा है। सर्वप्रथम 15 करोड़ लोगों के खाते जनधन योजना के तहत् बैंकों में खुलवाए गए, जिससे की सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गरीब परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगे। इस योजना से दलाली एवं बिचैलिए पूर्ण रूप से खत्म हो जायेगें। उसी तरह देश के करोड़ो गरीब परिवारों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा योजना प्रांरभ की गई, जिसमें 12 रूपये एवं 330 रूपये की सालाना प्रीमियम राशि पटाने से परिवार के किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर 2 लाख रूप्ये की राशि तत्काल मिल जाएगी। इसी तरह देश के छोटे व्यापारियों के लिए जो ठेले वाले गुमटी वाले छोटे छोटे व्यापार करने वाली व्यापारियों को जरूरत पड़ने पर शीघ्र बिना गारंटी के बैंक लोन मिल सकें। इसके लिए मुद्रा बैंक की स्थापना की गई।

इसी प्रकार किसानों के विकास के लिए भी मोदी  सरकार ने अनेक कारगर कदम उठाते हुए किसानों , बेरोजगारों सभी के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं। श्री अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं को आडे हाथो लेते हुए कहा कि, कांग्रेस ने 60 सालों के शासनकाल में देश को सिर्फ लूटने का काम किया है। कांग्रेसी मालामाल हो गए, और गरीब गरीब ही रह गया। देश का किसान कांग्रेस शासन काल में आत्म हत्या करने को विवश था। 60 साल के अन्दर लाखों किसानों ने आत्महत्या की।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री पवन साय, सांसद लखन लाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने भी कार्यशाला को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी एवं राजेश मिश्रा ने किया। आभार व्यक्त महापौर किशोर राय ने किया। कार्यक्रम की शुरूवात भारत माता एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर की गई।

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, गुलशन ऋषि, धनश्याम कौशिक, रजनीश सिंह, पूजा विधानी, स्नेहलता शर्मा, प्रवीण दुबे, विनोद सोनी, व्ही. रामाराव, चंद्रप्रकाश मिश्रा, शंकर कछवाहा, उदय मजुमदार, उमेश यादव, विजय ताम्रकार, महेश चंद्रिकापूरे, अनिल दुआ, मनीष शुक्ला, राकेश तिवारी, पंकज तिवारी, अरविंद बोलर, अमरजीत दुआ, अर्जुन तिर्थानी, उमेश चंद्र कुमार, श्याम साहू, प्रकाश यादव, राजेश पाण्डेय, अजीत सिंह भोगल, बुला विश्वास, सुधा गुप्ता, किरण मेहता, संध्या सिंह, विभा गौरहा, शैलेन्द्र यादव, रत्तु मिश्रा, दीपक सिंह, हरि गुरूंग, राजकिशोर शर्मा, रिंकू मित्रा, कमल कौशिक, ललीत पूजारा, गीता रजक, अंजना सुकांत वर्मा, बबलु कश्यप, अनुज टंडन, संजय गुप्ता, प्रभा तिवारी, उषा भांगे, संतोष सिंह, संतोष ठाकुर, सतीश गुप्ता, प्रवीण सेन, श्रीकांत सहारे, राकेश लालवानी, धीरेन्द्र केशरवानी, ओम देवागंन, रमेश जायसवाल, किशोर कछवाहा, शरद यादव, गोपी ठारवानी, मुरली बाजपेयी, सुब्बा राव, भागवत गुप्ता, बल्लु हरियाणवी, मिनाक्षी बोमार्डे, मीना गोस्वामी, मंजीत पूरी गोस्वामी, गणेश रजक, राजू खान, अतुल बापते, रोशन राही, लक्ष्मी रजक, वी. वल्लभ राव, सुनीता साहू, रेखा पाण्डेय, बंशी साहू, अनिल गुप्ता, राजेश दूसेजा, प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

close