कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी बोले – डॉ. रमन का वन मैन शो बयान महज राजनैतिक ड्रामा

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के उस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 सालों में एक पूर्व आईआरएस अधिकारी के उंगलियों में नाचा करते थे उनके मुंह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर वन मैन शो होने की बात करना मजाक सा लगता है । उन्होने कहा कि ।छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में एकमात्र राज्य हुआ करता था , जहां पर सीएम के ऊपर सुपर सीएम जो कि एक नौकरशाह था वह राज किया करता था ।  यह बात किसी से भी नहीं छुपी थी।कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जो कि अपने पार्टी की करारी हार के स्वयं ही जिम्मेदार हैं  । वह आज भी प्रदेश में हुई अपनी पार्टी की भयंकर हार से विचलित है और लगातार उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अब उन्हीं को निशाना बनाया जा रहा है तो ध्यान भटकाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह प्रदेश के अगुवा, किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधने में जुटे रहते हैं ।  कल ही रायपुर सांसद रमेश बैस पूर्व में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम आदिवासी नेता और विधायक ननकीराम कंवर सहित तमाम बड़े भाजपा के नेता हार के लिए जिम्मेदार सुपर सीएम और सीएम रमन सिंह को ठहरा रहे हैं।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे कि घबराकर डॉ रमन सिंह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अनर्गल आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बताना चाहिए कि क्या ऐसे कारण थे एक नौकरशाह और आईआरएस अधिकारी अमन सिंह सरकार चलाया करते थे और पूरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके वन मैन शो को देखने के लिए मजबूर रहते थे  । इसके बावजूद मुख्यमंत्री रमन सिंह का प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पर वन मैन शो होने का आरोप लगाना महज राजनीतिक ड्रामा सा ही प्रतीत होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close