कांग्रेस विधायक ने ऑडियो टेप को बताया फर्जी,कहा-पत्नी को नहीं आया था बीजेपी से कॉल

Shri Mi
2 Min Read

Karnataka, Congress, Bjp, Audio Tape, Shivram Hebbar,बेंगलुरू-कर्नाटक में सियासी उठापटक का खेल अब भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। कर्नाटक के येल्लापुर से कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर ने पार्टी के द्वारा जारी किए ऑडियो टेप को झूठा बता दिया।शिवराम ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा जारी किया गया बीजेपी नेता और उनकी पत्नी का ऑडियो क्लिप फर्जी है।उन्होंने कहा, ‘उनकी पत्नी को बीजेपी से कभी कॉल नहीं आया था। कांग्रेस ने जो ऑडियो जारी किया था, वह फर्जी था।’शिवराम हेब्बर ने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘जब मैं विधानसभा में था तो मुझे पता चला कि न्यूज चैनलों में मेरी पत्नी और बीजेपी नेताओं के बीच बातचीत के ऑडियो क्लिप की चर्चा है। मेरी पत्नी की न तो आवाज है और न ही उसने कोई कॉल रिसीव किया।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिवराज ने आगे लिखा, ‘जिसने भी राजनीतिक कारणों से इस प्रकार के ऑडियो क्लिप को जारी किया, मैं उसका विरोध करता हूं। यह एक फर्जी ऑडियो टेप था। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दोबारा मुझे सेवा करने का मौका दिया। आपकी सेवा जारी रहेगी।’

बता दें कि राज्यपाल के येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिए जाने के बाद कांग्रेस ने दो ऑडियो क्लिप जारी किया था। जिसमें पार्टी ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था।हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए एक दिन का वक्त दिया। लेकिन येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close