कानन में आया नया मेहमान

Shri Mi
1 Min Read

IMG-20160930-WA0166बिलासपुर।शुक्रवार को कानन पेण्डारी जू में नया मेहमान “गौर” (बाईसन) नर एवं मादा का जोड़ा , नेहरू जूलाजिकल गार्डन हैदराबाद से दोपहर में सुरक्षित लाया गया। इसके आने से कानन में कुल वन्यजीव प्रजाति संख्या 67 हो गयी है।बता दें कि “गौर” कानन पेण्डारी जू के लिए नया प्रजाति है जिसके बदले में कानन पेण्डारी जू बिलासपुर से हैदराबाद जू को एक नर हिप्पोपोटेमस (रजनी) एवं एक नर भू-रीछ (हनीबेजर) कल दिया जायेगा।कानन प्रबन्धन ने बताया कि कानन पेण्डारी जू एवं हैदराबाद जू के बीच बाईसन लाने की सहमती चार महीने पहले ही मिल गई थी पर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली से अनुमति उनके टेक्नीकल कमेटी की 79वीं बैठक 24 अगस्त के आयोजन पर मिली और इसकी सूचना कानन पेण्डारी जू को 02 सितम्बर को मिलने पर हैदराबाद जू से नवरात्रि के पहले कानन लाने की योजना बनाकर सुरक्षित परिवहन कर कानन लाया गया। हैदराबाद जू से असिस्टेंट डायरेक्टर एवं उनके 8 सहयोगी कर्मीयों का दल बाईसन लेकर कानन आए हैं। अभी इन्हें नवनिर्मित क्वारेंटाईन बाड़े में 21 दिनों तक रखेंगे उसके बाद ही कानन आने वाले पर्यटक देख पाएँगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close