कानन में मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

BHASKAR MISHRA

KANANबिलासपुर—सात अक्टूबर को कानन पेण्डारी जू में स्कूली बच्चों और छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। मालूम हो कि प्रति वर्ष अक्टूबर माह का पहला सप्ताह वन्यप्राणी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए  7  को इस माह प्रथम सप्ताह के  अंतिम दिवस को कानन पेण्डारी में स्कूली बच्चों की प्रवेश एक दिवस के लिए नि:शुल्क किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कल कानन में इन्टरप्रिटेंशन सेन्टर में कानन के वन्यप्राणियों पर बने फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशिक्षण हाल में भी फिल्म प्रदर्शन कराया जाएगा।  कानन में प्रवेश हेतु नि:शुल्क लाभ के लिए छात्र छात्राओं को अपना चालू वर्ष में जारी पहचान पत्र अथवा शिक्षण संस्था प्रमुख के लेटर पेड में कानन में प्रवेश के लिए अनुमति पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

छात्र छात्राओं को कानन में प्रवेश के पूर्व अपना पहचान पत्र दिखाकर कानन में प्रवेश के लिए नि:शुल्क टिकट लेना भी अनिवार्य है। प्रवेश के बाद कानन के कर्मचारियों ने यदि जांच के लिए दस्तावेज मांगा जाता है तो स्कूली छात्र छात्राओं को अपना आई कार्ड के साथ नि:शुल्क टिकट दिखाना होगा।

close