कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

JILA ASPTALबिलासपुर—प्रदेश के सभी जिला अस्पातलों का ग्रेड दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रैटिंग निर्धारण करने से पहले प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों के निरीक्षण करने टीम का गठन किया है। तीन सदस्यीय टीम प्रदेश के सरकारी जिला अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। रिपोर्ट के बाद अस्पतालों को ग्रेड दिया जाएगा। इसी क्रम में आज तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक होने के बाद भी बिजली ने धोखा दिया। जनरेटर बंद होने के कारण कायाकल्प टीम को अंधेरे में ही अस्पताल का निरीक्षण करना पड़ा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               सरकारी अस्पतालों की रैटिंग फिक्स करने  राज्य सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम में डॉक्टर डीएस चंदेल जांजगीर चांपा, हार्दिक सेलारका और रूपल चन्द्राकर संभागीय सलाहकार ने जिला चिकित्सालय का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर टीम न संतोष जाहिर किया।

                            डाक्टर चंदेल ने बताया कि डायेक्टर स्वास्थ्य के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। हॉस्पिटल निरीक्षण के बाद रिपोर्ट को रायपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर सरकार अस्पतालों को रैटिंग तय करेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान रखा गया है। इसमें साफ सफाई, मशीन, प्रबंधन, मरीजों की सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।

                     अस्पताल से रोजाना ताल्लुक रखने वालों ने बताया कि कायाकल्प टीम के आने से जिला चिकित्सालय आज काफी साफ सुथरा नजर आया। मरीजों के खाने पीने पर प्रबंधन ने प्रबंदन ने पूरा ख्याल रखा। हॉस्पिटल के चादर और पर्दे काफी झक हो गए। लेकिन बिजली विभाग ने प्रबंधन के सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। निरीक्षण के दौरान लाईट चली गयी। जनरेटर बंद होने के कारण कायाकल्प टीम को अंधेरे में ही हॉस्पिटल का निरीक्षण करना पड़ा।

close