कार्यशालाःप्रशिक्षकों ने किया कैशलेश सोसायटी का बखान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

cashless_class बिलासपुर—जिला पंचायत सभागार में आज कैशलेस सोसायटी तैयार करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। चिप्स के अधिकारियों ने स्वैप मशीन और कार्ड उपयोग की जानकारी दी। कार्यशाला में कार्ड इस्तेमाल करते समय सावधानियों रखने के भी टिप्स दिए गए। उपस्थित लोगों के सवालो का जवाब भी चिप्स अधिकारियों ने दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   जिला पंचायत में आयोजित कार्यशाला में कैशलेस सोसायटी बनाने के टिप्स दिए गए। जरूरी सावधानियों की भी जानकारी दी गयी। उपस्थित लोगों को प्लास्टिक मनी के बारे में विस्तार से बताया गया। कैसलेश सोसायटी की उपयोगिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में शिक्षा विभाग समेत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को क्षेत्र में कैसलेश की खूबियों को प्रचार प्रसार करने को कहा गया। कार्यशाला में जिला पंचायत कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी सहायिका, प्रेरक और मितानिनों को भी बुलाया गया था।

                   चिप्स अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से यूएसडीआई की तकनीकी बातों की जानकारी दी। चिप्स जिला प्रबंधक कृतिका मौर्य ने बताया कि कैशलेश सोसायटी के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों के बैंक खातें हो। इसके बाद ही खाताधारक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से रूपयों को आसानी से पल भर में आनलाइन कहीं भी और किसी के खाते में भेज सकता है।

कृतिका मौर्य ने बताया कि कार्ड के जरिए लाखों रूपए की खरीदारी आन लाइन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। जिसको रूपए भेजना है उसके खाते की जानकारी के अलावा खुद के बैंक खाते का नाम और पासवर्ड की जानकारी होना जरूरी है।

कार्यशाला में बताया कि अंगूठा लगाने वाले भी आनलाइन ट्रांसजेक्शन आसानी कर सकते हैं। ऐसे बैंक खातेदार जो पढ़े लिखे नहीं हैं । मशीन में अंगूठे का निशान देकर भुगतान कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि और जमीनी स्तर के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों को बताए कि आनलाइन भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। प्रबंधक ने कार्यशाला के दौरान बैंकों के स्कीम के बारे में भी जानकारी दी।

मालूम हो 8 नवम्बर को नोटबंदी अभियान की घोषणा के बाद आम जनता बहुत परेशान है। सरकार ने लोगों को कैशलेश व्यापार को प्रोत्साहित करने कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। व्यवसासियों को दुकानों में स्वैप मशीन लगवाने का फरमान जारी किया गया है। गुमास्ता लाइसेंस बिना शुल्क बनाया जा रहा है।

नगर निगम में भी कार्यशाला का आयोजन

नगर निगम में भी प्लास्टिक मनी को चलन में लाने कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर आलाधिकारियों के अलावा सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में कैसलेश सोसायटी योजना को क्रमिक रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हुनर सिखाया गया। सभी प्रकार के कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेने को कहा गया।

प्रशिक्षण देने वालों ने बताया कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड या प्लास्टिक मनी के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति की बैंक में खाता खुलवाया जाए। व्यापारियों को स्वाइप मशीन लगाने को कहा जाए।

close