कार्यशाला में हिन्दी प्रयोग पर दिया गया बल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

SECL HQ photoबिलासपुर—एक दिवसीय ’’हिंदी कार्यशाला’’ का आयोजन एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन  संजीव कुमार की अध्यक्षता, डा. उषा तिवारी हिन्दी प्राध्यापक के मुख्य आतिथ्य, उप प्रबंधक सचिवीय/राजभाषा प्रभात कुमार कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एसईसीए मुख्यालय से करीब 22 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक कार्मिक/प्रबंघक संजीव कुमार ने कहा कि हिंदी अभ्यास एवं निरंतर उपयोग से निखरती है। अभ्यास से व्याकरणगत त्रुटियाॅं खुद खत्म हो जाती हैं। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने को कहा। इसके पूर्व कार्यशाला के प्रारंभ में अतिथियों ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक प्रबंधक  राजभाषा सविता निर्मलकर ने स्वागत उद्बोधन में राजभाषा कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि डा. उषा तिवारी ने हिंदी की उत्पत्ति और व्याकरण ज्ञान पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए भाषा विज्ञान का सूक्ष्म विश्लेषण प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापित सहायक प्रबंधक  राजभाषा सविता निर्मलकर ने किया ।

close