किलाबंदी चेकिंग अभियानः लाखों की वसूली

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

train 12बिलासपुर– चांपा और पेंड्रा स्टेशनों के बीच किलाबन्दी टिकट चैकिंग से बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से करीब ढाई लाख रूपए बतौर जुर्माना रेलवे प्रशासन ने एकत्रित किया है।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल प्रशासन ने चांपा स्टेशन में 19 नवम्बर से दो दिवसीय और पेंड्रा स्टेशन में 20 अक्टूबर को को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम के मार्गदर्शन में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया । अभियान में टीटीई और आरपीएफ स्टाफ भी शामिल हुआ।  इस दौरान बिलासपुर से चांपा के मध्य 23 गाडियों और बिलासपुर से पेंड्रा के बीच 12 गाडियों में भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया।

                           चांपा स्टेशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक  के.सी.स्वांई की अगुवाई में चलाए गए किलाबन्दी टिकट चैकिग अभियान में कुल 1042 मामलों से 2,04,955 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट के 144 मामलों से 43,620 रूपये, अनियमित टिकट के 251 मामलों से 1,00,360 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 626 मामलों से 57,470 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 06 मामलों से 2,155 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 15 मामलों से 1,350 रूपये वसले गये।

               रेल प्रशासन ने पेंड्रा स्टेशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह के नेतृत्व में किलाबन्दी टिकट चैकिग अभियान में कुल 173 मामलों से 36,550 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट के 42 मामलों से 15,895 रूपये, अनियमित टिकट के 40 मामलों से 14,215 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 76 मामलों से 5,140 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 02 मामलों से 100 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 13 मामलों से 1,200 रूपये शामिल हैं।

                                   इन दोनों स्टेशनों में चलाए गए इस अभियान में कुल 1,215 मामलों से 2,41,505 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

close